खलिहान में लगी आग, जले हजारों के गेहूं-पुआल

पचरूखिया बाजार के देवसरा रोड स्थित उमेश पासवान के खलिहान में शनिवार को आग लगने से खलिहान में रखा गेहूं का बोझा व पुआल जल कर नष्ट हो गया

By SUDHIR KUMAR SINGH | April 26, 2025 7:12 PM
feature

हसपुरा. पचरूखिया बाजार के देवसरा रोड स्थित उमेश पासवान के खलिहान में शनिवार को आग लगने से खलिहान में रखा गेहूं का बोझा व पुआल जल कर नष्ट हो गया. बताया जाता है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने में ग्रामीणों को घंटों मशक्कत करना पड़ा. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. चर्चा है कि बिजली का तार खलिहान में गिरा हुआ था. शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना जतायी गयी. घटना की जानकारी मिलते पूर्व मुखिया मृत्युंजय शर्मा पहुंचे और पीड़ित किसान को ढांढस बंधाया. उन्होंने बताया कि अगलगी की जानकारी थानाध्यक्ष व सीओ को लिखित रूप में दी जायेगी. मुखिया अजीत कुमार उर्फ चुन्नु शर्मा, पूर्व मुखिया मृत्युंजय शर्मा ने आपदा विभाग से इसकी शिकायत की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version