पास में रहे होर्डिंग बैनर जलकर राख, तत्परता से बुझी आग
ट्रांसफार्मर के आसपास सब कुछ जल कर खाक
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में ट्रांसफार्मर के पास लगे सभी बैनर और होर्डिंग जलकर राख हो गए. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो पास में स्थित दुकान और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी इसकी चपेट में आ सकते थे, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था.बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना
पुरानी जीटी रोड पर उक्त चौक एक व्यस्त चौराहा है, जहां दिनभर भारी ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही बनी रहती है. ऐसे में इस प्रकार की आगजनी से बड़ी जनहानि हो सकती थी. गनीमत रही कि आग समय रहते बुझा दी गयी और किसी जान का नुकसान नहीं हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस व फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है