केराप उर्दू कन्या मिडिल स्कूल में बाल संसद का गठन

इस संसद के 14 सदस्यों जिसमें प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, खेल मंत्री, जल व पर्यावरण मंत्री, पुस्तकालय मंत्री, बाल सुरक्षा मंत्री तथा उसके उपपदों के लिए कक्षा छह से आठ के छात्राओं ने मतदान किया

By SUJIT KUMAR | May 24, 2025 4:50 PM
an image

रफीगंज.

रफीगंज प्रखंड के राजकीय उर्दू कन्या मध्य विद्यालय केराप में बाल संसद का गठन किया गया. प्रधानाध्यापक शाहिद परवेज के नेतृत्व में इवीएम एप द्वारा मतदान पूर्ण हुआ. इस संसद के 14 सदस्यों जिसमें प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, खेल मंत्री, जल व पर्यावरण मंत्री, पुस्तकालय मंत्री, बाल सुरक्षा मंत्री तथा उसके उपपदों के लिए कक्षा छह से आठ के छात्राओं ने मतदान किया. इस मतदान प्रक्रिया में मतदानकर्मी के रूप में शिक्षिका नूरजहां, निशा शॉ, तैयबा खातून, श्रेया, रेहाना खातून, लीलावती कुमारी, ताहरा खातून, शिक्षक अमित कुमार, पिंटू कुमार ने अपना सहयोग प्रदान किया. उक्त मौके पर अपना सहयोग देते हुए एडीसी कार्यक्रम के प्रखंड प्रशिक्षक अभय कुमार ने बताया कि बाल संसद के गठन से विद्यालय का सर्वांगीण विकास होगा और बच्चों में लोकतंत्र के प्रति समझ होगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version