Bihar News: 30 लाख रुपए के गबन के मामले में बड़ी कार्रवाई, दुगुल पैक्स के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार

Bihar News: औरंगाबाद में रफीगंज प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 30 लाख रुपए के गबन मामले में दुगुल पैक्स के पूर्व अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है.

By Anand Shekhar | January 11, 2025 7:08 PM
an image

Bihar News: औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड अंतर्गत दुगुल पैक्स के पूर्व अध्यक्ष सुमेर प्रसाद को कासमा थाने की पुलिस ने 30 लाख रुपए गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. विकास कुमार ने करीब 30 लाख रुपए गबन का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 221/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

क्या है पूरा मामला?

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 432 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई थी. जिसमें से 134 मीट्रिक टन धान का चावल राज्य खाद्य निगम में जमा नहीं किया गया. जब इसकी जांच की गई तो यह भी पाया गया कि गोदाम में भी चावल उपलब्ध नहीं था. जिसे लेकर पैक्स अध्यक्ष को बार-बार सूचना दी गई, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पूर्व पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ वित्तीय अनियमितता, सरकारी योजनाओं को विफल करने का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

Also Read : लालू यादव हो चुके हैं राजनीतिक रूप से नजरबंद, जदयू एमएलसी ने किया बड़ा दावा

एक महीने में हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के एक महीने के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में विभाग का कहना है कि सरकारी योजनाओं में बाधा डालने और वित्तीय अनियमितताओं के मामलों में प्रशासन पूरी तरह सख्त है. ऐसे मामलों में दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

Also Read : Khan Sir Real Name: पता चल गया खान सर का असली नाम, इस लीगल नोटिस ने सच्चाई ला दी सामने

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version