सड़क दुर्घटना में घायल महिला ने तोड़ा दम, मुआवजे के लिए सड़क जाम
दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर शनिवार की देर शाम ट्रक के धक्के से हुई थी घायल
By PANCHDEV KUMAR | April 6, 2025 11:34 PM
दाउदनगर. थाना क्षेत्र के दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर शनिवार की देर शाम ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी थी. वही, बाइक पर बैठी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. गंभीर रूप से घायल महिला दाउदनगर थाना क्षेत्र के पथरकट्टी निवासी संजय सिंह की पत्नी 51 वर्षीय लखिया देवी की भी मौत हो गयी. बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में किया गया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालयों में पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर पथरकट्टी मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया गया. काफी देर तक सड़क जाम रही.
गौरतलब हो कि इस सड़क दुर्घटना में सहेया निवासी 20 वर्षीय विपिन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि बाइक पर बैठी लखिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. विपिन अपने रिश्तेदार लखिया देवी को बाइक पर बैठा कर ओबरा के कनोखर से पथरकट्टी आ रहे थे. विपिन अपनी बहन की ननद लखिया देवी को कनौखर से पथरकट्टी पहुंचाने आ रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने धक्का मार दिया और विपिन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इसके बाद काफी देर तक सड़क भी जाम रहा था और सड़क दुर्घटना में घायल महिला की भी मौत होने के साथ ही सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या दो हो गयी. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .