गजनाधाम में भव्य व दिव्य सूर्य मंदिर का होगा निर्माण

इसकी अध्यक्षता गजना धाम के महंत अवध बिहारी दास ने की

By SUJIT KUMAR | May 26, 2025 5:06 PM
an image

औरंगाबाद शहर. गजना धाम में सूर्य मंदिर निर्माण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता गजना धाम के महंत अवध बिहारी दास ने की. संचालन सिधेश्वर विद्यार्थी ने किया. मुख्य अथिति के रूप में पंचदेव धाम के संस्थापक अशोक सिंह, हुसैनाबाद के नगर अध्यक्ष शशि पासवान और शंभू पांडेय शामिल हुए. बैठक में नवीनगर व हुसैनाबाद प्रखंड के सभी प्रतिनिधि शामिल हुए. न्यास समिति के सचिव सिधेश्वर विद्यार्थी व मीडिया प्रभारी अरविंद पासवान ने अब तक हुए सूर्य मंदिर निर्माण कार्य से सभी लोगों को अवगत कराया. साथ ही एक प्रस्ताव लाया गया कि नवीनगर व हुसैनाबाद प्रखंड के सभी प्रतिनिधि को प्रदेश समिति में शामिल किया जाये. सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखे. साथ ही सुझाव दिये. सभी ने एक स्वर में कहा कि भव्य एवं दिव्य सूर्य मंदिर निर्माण हो. हम लोग सभी सहयोग करेंगे. बैठक में ई अरुण सिंह, भृगु सिंह, क्रमदेव पांडेय, संतोष सिंह गर्ग, दुधेश्वर मेहता, अभय सिंह, अशोक सिंह, अमोद चंद्रवंशी, पैक्स अध्यक्ष दिलीप यादव, मुखिया अशोक यादव, अमेंद्र ठाकुर, मुखिया लखन यादव, रामप्रवेश सिंह, गुड्डू सिंह, पैक्स अध्यक्ष विमलेश, कृष्णा वैद्य, अनिल सिंह, मुखिया श्रवन राम, राजीव सिंह, अरुण मेहता, अरुण सिंह, मिथिलेश चंद्रवंशी, गोविंद ठाकुर, विध्यांचल सिंह, शिवलोक सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version