बिहार के औरंगाबाद से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 11 वर्षों से ढूंढ रही थी पुलिस
Naxalite: औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर उसके घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.
By Ashish Jha | April 14, 2025 7:07 AM
Naxalite : औरंगाबाद. बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. औरंगाबाद पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने 11 वर्षों से फरार नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि 11 वर्षों से वांछित हार्डकोर नक्सली मुकेश यादव उर्फ सूर्यदेव यादव अपने गांव कासमा थाना के खैरा मनोरथ गांव आया है. औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर उसके घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
2014 से थी पुलिस को तलाश
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 अमित कुमार ने बताया कि 2014 में सलैया थाना क्षेत्र के चाल्हो जोन में माओवादियों के खिलाफ एक बड़े सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए थे. इस सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी संख्या 10/14 में 43 से अधिक नक्सलियों को नामजद, जबकि 50 से 60 अज्ञात नक्सलियों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें मुकेश यादव भी आरोपी था. पुलिस तभी से इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.
गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ जारी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद इस मामले में शामिल अन्य फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है तथा इसके अन्य थानों से संपर्क कर इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने लेवी वसूलने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि यह संवेदकों और ईंट भट्ठों के मालिकों से लेवी वसूलने का काम करता था और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को नक्सली संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित करता था.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .