विद्यालय को आदर्श बनाने के लिए सकारात्मक सोच व सहयोग जरूरी

AURANGABAD NEWS.प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मिडिल व हाइ स्कूलों में सोमवार को बीपीएससी के तहत नव पदस्थापित हेडमास्टर ने अपना पद प्रभार ग्रहण किया. प्लस टू स्कूल किशुनपुर में रेणु राय ने हेडमास्टर के रूप में योगदान किया.

By SUJIT KUMAR | July 21, 2025 7:28 PM
an image

कुटुंबा के विभिन्न मिडिल व हाइ स्कूलों में हेडमास्टरों ने किया पदभार ग्रहण

प्लस टू स्कूल किशुनपुर में रेणु व तुरता में कुदंन ने दिया योगदान

प्रतिनिधि, कुटुंबा.

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मिडिल व हाइ स्कूलों में सोमवार को बीपीएससी के तहत नव पदस्थापित हेडमास्टर ने अपना पद प्रभार ग्रहण किया. प्लस टू स्कूल किशुनपुर में रेणु राय ने हेडमास्टर के रूप में योगदान किया. प्लस टू तुरता में कुदंन कुमार, प्लस टू स्कूल पोला में धीरेंद्र कुमार सिंह, पल्स टू स्कूल बैरांव में विनय कुमार गुप्ता, प्लस टू स्कूल दधपा में शशिबाला कुमारी, प्लस टू स्कूल दरमी में बेबी कुमारी ने हेडमास्टर के रूप में प्रभार लिया. इधर, मिडिल स्कूल रसोईया में सावित्री कुमारी,चांदखाप में धर्मेंद्र कुमार, जुड़ाही में रेणु,चकुआ में प्रेम कुमार मधु, रामपुर में रघुवंश कुमार सूरज, मोहन बिगहा में राहुल रंजन व शिवन बिगहा में माधुरी कुमारी ने प्रधानाध्यापक के रूप में प्रभार ग्रहण की है.नव पदस्थापित प्रधानाध्यापको ने कहा कि विद्यालय को आदर्श बनाने के लिए सकारात्मक सोच और सबका सहयोग जरूरी है. मौके पर पूर्व हेडमास्टर रामपुकार मेहता, ओमप्रकाश तिवारी,श्रीकांत कुमार, राजेश्वर दास,भावना कुमारी, जूही कुमारी, अनिता कुमारी,अंकुश कुमार मनोज कुमार, देवनाथ दुबे, विभा कुमारी, संजय राम, रंजीत कुमार, अविनाश चंद्रशेखर, डॉ प्रवीण कुमार, अंजली मनोज सिंह, खुशबू कुमारी आदि शिक्षकों ने योगदान के क्रम में नव पदस्थापित हेडमास्टर को विधिवत स्वागत किया. योगदान के बाद सबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक वर्ग कक्ष में घुमकर बच्चों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version