नवीनगर में चोरों ने ज्वेलर्स दुकान के ताला तोड़ शटर उखाड़ा, उड़ाये लाखों के सामान

ज्वेलर्स दुकानों में हो रही लगातार चोरी से व्यवसायियों में दहशत

By SUJIT KUMAR | August 3, 2025 6:43 PM
an image

ज्वेलर्स दुकानों में हो रही लगातार चोरी से व्यवसायियों में दहशत नवीनगर. नवीनगर शहर के वार्ड नंबर सात मंगल बाजार स्थित श्रीराम मार्केट में स्थित सिद्धि विनायक ज्वेलर्स दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है. शटर का ताला तोड़कर व शटर उखाड़कर चोरों ने उक्त दुकान से लाखों रुपये के जेवर उड़ा लिये. घटना शनिवार की रात है. इस मामले में दुकान मालिक एवं ठाकुरबाड़ी रोड निवासी विनय कुमार र्स्वणकार ने नवीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जिसमें बताया है कि वह जेवरात के अलावा फाइबर की कुर्सी भी बेचता है. दो जुलाई की रात चोरों ने उसके दुकान का शटर कबाड़कर तिजोरी को तोड़ दिया. उसमें रखे 20 ग्राम सोने का जेवरात और पुराने ग्राहकों के लिए छह-सात ग्राम के आसपास रखे जेवरात तथा नौ-10 किलो चांदी के जेवरात चुरा लिया गया. तीन हजार नकद रुपये भी चोरी किये गये है. जब रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे उसका भतीजा दुकान खोलने पहुंचा तो पता चला कि दुकान में चोरी हो गयी है. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. इधर, घटना के बाद आसपास के व्यवसायियों में आक्रोश का माहौल बन गया. अलग-अलग तरह की चर्चाएं होने लगी. दुकानदारों ने कहा की सड़क में लाइट भी नहीं है जिससे अंधेरा पसरा रहता है. पुलिस की गश्ती भी नहीं होती है. इधर, जानकारी मिली कि घटना के बाद पुलिस के पदाधिकारियों ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में औरंगाबाद जिले के अलग-अलग इलाकों में चोरों ने ज्वेलर्स दुकान को निशाना बनाया. रफीगंज, बारुण सहित कई अन्य प्रखंडों में भी ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटनाएं हुई. कुछ माह पहले बारुण के चरण में चोरों ने भीषण चोरी की घटना का अंजाम दिया था. आश्चर्य की बात यह है कि ज्वेलर्स दुकानों में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन भी नहीं हो सका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version