दाउदनगर. विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के विद्या निकेतन सभागार में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनायी गयी. विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर पुष्प वर्षा, दीप प्रज्वलन कर उनका पूजन किया. अकाउंटेंट रामानुज दुबे ने मंत्रोच्चारण के साथ तुलसीदास के जीवन के दिखाये मार्गों को प्रशस्त किया. सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास एक महान संत हुए, जिन्होंने ने जीवन के उद्देश्यों को लोगों को बताया और बताया कि मानव सेवा, गरीबों की सेवा और भगवान राम के बताये गये मार्गों पर चलकर ही अपने जीवन की सार्थकता को साबित कर सकते हैं. टेक्निकल एडवाइजर इ विनय प्रकाश ने कहा कि भगवान श्रीराम के बताए गए आदर्शों का पालन गोस्वामी तुलसीदास ने किया और हम सभी को जीवन के सच्चाई और जीवन की सार्थकता की प्रेरणा देते रहे हैं. हमें उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए और अपने जीवन को कामयाब बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए. डिप्टी सीइओ इं विद्यासागर ने कहा कि संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज आज पूरे भारतवर्ष के लिए एक आदर्श हैं. उनके बताए मार्गों पर आज पूरा विश्व बंधुत्व भावना के साथ कड़ी दर कड़ी जुड़ा हुआ है. हम सबको भी उसी कड़ी में जुड़ जाना चाहिए. सीइओ आनंद प्रकाश ने कहा कि भगवान श्री राम हम सबों के आदर्श हैं और भगवान श्री राम के जीवनी को हम सभी श्रीरामचरित् मानस में अध्ययन करते हैं. आज उस महामानव को याद कर रहे हैं,जिन्होंने श्री रामचरितमानस को लिखा और सुविचारों से युक्त पाठ प्रदर्शक के रूप में पूरे मानव जाति के बीच अपने आप को स्थापित किया.मौके पर प्राचार्य सरयू प्रसाद तांती, प्रशासक संदीप कुमार, शिक्षक राजेश पांडेय, सुरेश प्रसाद, गिरिजा ठाकुर, सुमित कुमार सोनी,अखिलेश कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, रामारानी जैन, सुमन कुमारी, श्रेया कुमारी, फिरदौश नाज़, रिया कुमारी, शोभा कुमारी, अकाउंटेंट अनिल कुमार, कंप्यूटर आपरेटर रौशन कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें