मोटर दुर्घटना वादों का लक्ष्य निर्धारित करे बीमा कंपनी : प्रधान जिला जज

13 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

By SUDHIR KUMAR SINGH | August 1, 2025 6:58 PM
an image

13 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत औरंगाबाद शहर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राज कुमार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर सभी इंश्योरेंस कंपनी के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठक किया की. इसमें बीमा कंपनी के पदाधिकारियों के साथ-साथ इंश्योरेंस कंपनी से संबंधित अधिवक्ता रसिक बिहारी सिंह, रामनरेश यादव, अरविंद सिंह तथा अन्य ने भाग लिया. नेशनल बीमा कंपनी के प्रबंधक ज्ञानेंद्र कुमार एवं न्यू इंडिया के प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारियों ने पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए निबटारा से ज्यादा वादों का निष्पादन कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. प्रधान जिला द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को स्वयं से ही लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसे क्रियान्वित करने के लिए कहा गया. 13 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत मोटर दुर्घटना वाद के निष्पादन में पूर्ण सफल हो, इसके लिए पूर्ण सहयोग करने का भरोसा बैठक में दिया गया. निर्देश दिया कि जो वाद उक्त से संबंधित है उन्हें मध्यस्थता राष्ट्र के लिए मुहिम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मध्यस्थता करवा कर निस्तारण करवायें. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल द्वारा बताया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए समय बहुत कम है, जिसके कारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर संभव प्रयास कर रहा है कि अधिक से अधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित कराया जा सके. इस कारण युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है. आपके सहयोग से मोटर दुर्घटना वाद का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से होता है तो पीड़ित को आर्थिक सहयोग के साथ-साथ उनके जीवन को पुनः पटरी पर लाने में सहायक होगा. इसी विश्वास के साथ आपको लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करना है. प्रधान जिला जज द्वारा आमलोगों से भी अपील की गयी कि 13 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक आमजन लाभ उठायें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version