अंतर जिला चोर गिरोह का हुआ उदभेदन, आठ गिरफ्तार

मोबाइल चोरी करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के छानबीन में मिली सफलता

By SUJIT KUMAR | June 13, 2025 5:37 PM
an image

मोबाइल चोरी करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के छानबीन में मिली सफलता

हसपुरा थाने की पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में प्राथमिकी अभियुक्त हसपुरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी बखोरा साह व अप्राथमिकी अभियुक्त हसपुरा निवासी पप्पू कुमार, आदर्श नगर निवासी योगेंद्र कुमार, बरैलीचक निवासी सुधीर कुमार, हसपुरा निवासी राजू कुमार, बाला बिगहा निवासी पंकज कुमार, हरदयाल बिगहा निवासी रिशु कुमार व देवकुंड थाना क्षेत्र के देवकुंड निवासी विशाल कुमार शामिल हैं. दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि हसपुरा थाना क्षेत्र के मुस्लिमाबाद निवासी नौसाद रंगसाज ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें सलेमपुर निवासी बखोरा साह पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई और अनुसंधान करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त और अप्राथमिकी अभियुक्तों को पांच मोबाइल और चार बैट्री के साथ गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तीन अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है. बखोरा साह पर हसपुरा थाना कांड संख्या 356/22, योगेंद्र कुमार पर हसपुरा संख्या कांड संख्या 76/22 और पप्पू कुमार पर हसपुरा थाना कांड संख्या 221/22 पहले से दर्ज है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को नौसाद रंगसाज द्वारा मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पहले भी हसपुरा थाना क्षेत्र से चोरी की कई शिकायतें प्राप्त हो रही थी. मोबाइल, बैट्री, पंप आदि चोरी की शिकायतें मिल रही थी. हसपुरा थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम बनायी गयी और कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज देखे गये. एक व्यक्ति को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. यह एक अंतर जिला चोर गिरोह है. सभी के मोबाइल की जांच की गयी तो सभी एक दूसरे से बात करते पाये गये. तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है. इन आठों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापेमारी दल में सब इंस्पेक्टर सरस्वती कुमारी, पीएसआइ खुशबु कुमारी, सुगंध कुमार, पीटीसी संतोष कुमार सशस्त्र बल के साथ शामिल रहे.

ब्राउन शुगर पीने के लत ने बनाया चोर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version