बिहार को विकसित बनाये बिना भारत को विकसित बनाना असंभव : रितुराज

टाउन हॉल में बेहतर बिहार संवाद कार्यक्रम का आयोजन, बेहतर आइडिया पर सकारात्मक चर्चा

By SUDHIR KUMAR SINGH | July 22, 2025 6:48 PM
an image

टाउन हॉल में बेहतर बिहार संवाद कार्यक्रम का आयोजन, बेहतर आइडिया पर सकारात्मक चर्चा

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हॉल में सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज द्वारा बेहतर बिहार संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मेंटर के रूप में एसआइएस प्राइवेट लिमेटेड ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सह भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रितुराज सिन्हा शामिल हुए, जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से बिहार के विकास की प्रभावकारी नीति पर चर्चा की. उन्होंने युवाओं से संवाद किया और उनके आइडियाज भी जाने. इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय मंत्री के साथ गोह के पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा, सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा, नगर पर्षद के चेयरमैन उदय गुप्ता, उपाध्यक्ष मो एहसान, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी, भाजपा के जिला महामंत्री सह रेडक्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया. प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ सुरेंद्र मिश्र समेत अन्य शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय मंत्री रितुराज सिन्हा ने कहा कि विकसित भारत की शर्त विकसित बिहार है. प्रतिशतता के अनुसार बिहार को विकसित बनाये बिना देश को विकसित नहीं बनाया जा सकता. भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन गयी है. गरीबी घटी है. लेकिन, बिहार के विकास की गति अपेक्षित रूप से तेज नहीं है. इसकी रफ्तार बढ़नी चाहिए. यह बदलाव युवा ही ला सकते है. हमारी क्षमताएं यह संकेत देती है कि भारत दुनियाभर में टेक्नोलॉजी और टैलेंट का सप्लायर बनकर उभरेगा. वैसे हमें यह स्वीकार करना होगा कि अभी भी सुधार की आवश्यकता है. उदाहरण के तौर पर बेंगलुरु की चर्चा की. कहा कि क्या वहां सिर्फ सरकार के कारण तरक्की हो रही है.

छात्र राष्ट्र के असली पूंजी : सतीश

रेडक्रॉस के चेयरमैन सह भाजपा के जिला महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने कहा कि छात्र राष्ट्र के असली पूंजी है और बिहार की उन्नति और आत्मनिर्भर बनने का सपना आप सभी ऊर्जा से ही संभव होगा. आप अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगायें तथा बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत रहें. आज बिहार हर तरह से आगे बढ़ रहा है. अब हमें आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए स्वरोजगार की ओर बढ़ना होगा और इसके लिए आप सभी बच्चों को प्रयास करना होगा. इस मौके पर बहादुर भीम सिंह, अनुपम घोष, डॉ नागेंद्र कुमार सिंह, डॉ कमलेश सिंह, राजीव रंजन, विकास कुमार, चंद्रकांत कुमार, डॉ शिवपूजन सिंह, राहुल सिंह, डॉ नागेंद्र शर्मा, डॉ रित्विक, विराट कोचिंग के संचालक अमित कुमार, सचदेवा कोचिंग के संचालक धीरज सचदेवा सहित अन्य उपस्थित थे.

संवाद कार्यक्रम युवाओं के लिए लाभकारी : प्राचार्य

सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य सुधीर कुमार मिश्रा ने हा कि बेहतर बिहार संवाद कार्यक्रम युवाओं के लाभकारी साबित होगा. इस कार्यक्रम को लेकर वे उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एक उद्यमी भी हैं. उनकी सोच सराहनीय है. युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. प्राचार्य ने कहा कि बिहार के 33 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. इसे चुनौती के रूप में लेना होगा. मिलकर हमें इससे निजात पाना होगा.

डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण, जागा गौरव का भाव

औरंगाबाद शहर.

नगर भवन में कार्यक्रम में शामिल होने से पहले राजेंद्र बाल उद्यान में स्थापित प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण नगर पर्षद के अध्यक्ष उदय गुप्ता और उपाध्यक्ष मो अहसान के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि महान विभूति प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यह गर्व की बात है. यह केवल एक अनावरण नहीं, बल्कि हमारे इतिहास और मूल्यों को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प भी है. डॉ राजेन्द्र प्रसाद का त्याग, तप और राष्ट्र सेवा का भाव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है. इस मौके पर रंजय अग्रहरि, अमित अखौरी, अजय श्रीवास्तव, रंजन कुमार, ई विवेक सिंह चौहान, धर्मेंद्र शर्मा, डॉ राजीव कुमार, चुलबुल सिंह, वार्ड पार्षद सुशील कुमार सिंह, अनूप मिश्रा, विकास सिंह, आशुतोष मोनू, सतीष कुमार मोनू, सौरभ कुमार, अमित गुप्ता, वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version