औरंगाबाद/कुटुंबा. देव-अंबा मुख्य पथ पर अंबा थाना क्षेत्र के जीवा बिगहा गांव के समीप दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार सिंचाई विभाग का एक जेई घायल हो गया. घायल जेई की पहचान गया जिला निवासी लोकेश कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल लोकेश ने बताया कि वह अंबा में बटाने शीर्ष नहर के कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत है. गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य मे सेक्टर के रूप में उनकी ड्यूटी लगाई गई है. अपने निरीक्षण कार्य को लेकर जीवा बिगहा गांव स्थित सरकारी विद्यालय में गए थे. वापस लौटने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, जानकारी मिली कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद घटना की सूचना अन्य पदाधिकारियों को दी गयी. सूचना पर कुटुंबा बीडीओ मनोज कुमार सहित नहर विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल जेई लोकेश को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रविभूषण ने बताया कि दुर्घटना में एक जेई घायल हुआ है. उनका पैर कट गया है और फ्रैक्चर कर गया. इसके कारण उन्हें बाहर भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें