पटना हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति ने सूर्य मंदिर में टेका मत्था

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ अंशुमान व न्यायमूर्ति रमेश चंद मातवीय ने सपरिवार शुक्रवार को प्रसिद्ध सूर्य मंदिर पहुंचकर भगवान सूर्य नारायण का दर्शन-पूजन किया

By SUJIT KUMAR | May 23, 2025 5:33 PM
an image

देव. पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ अंशुमान व न्यायमूर्ति रमेश चंद मातवीय ने सपरिवार शुक्रवार को प्रसिद्ध सूर्य मंदिर पहुंचकर भगवान सूर्य नारायण का दर्शन-पूजन किया. देव सूर्य मंदिर पहुंचने पर अंचलाधिकारी दीपक कुमार, सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय व सदस्य योगेंद्र सिंह ने दोनों न्यायमूर्ति का स्वागत किया. सूर्य मंदिर के पुजारी राजेश पाठक, सुभाष पाठक व अमित पाठक पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चार कर भगवान सूर्य नारायण की पूजा अर्चना करवायी. इस दौरान सीओ व न्यास समिति के सदस्यों ने अंगवस्त्र व सूर्य मंदिर का प्रतीक चिह्न प्रदान कर स्वागत किया. एसआइ नीतू कुमारी व एसआई कौशल किशोर दूबे द्वारा उनकी यात्रा के मद्देनजर मंदिर और उसके आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी. न्यायमूर्ति डॉ अंशुमान व न्यायमूर्ति रमेश चंद मातवीय ने मंदिर की विशेषता कि जानकारी ली और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था को लेकर उन्होंने सूर्य मंदिर न्यास समिति के सदस्यों से बातचीत की. श्रद्धालुओं के लिए किये गये प्रबंधों की भी जानकारी ली. मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधा और प्रबंधों की सराहना की. न्यायमूर्ति ने कहा कि भगवान सूर्य नारायण के दर्शन के लिए देव सूर्य मंदिर आना हुआ है. दर्शन से मन प्रसन्न है. गौरतलब है कि यह मंदिर देव सूर्यमंदिर में भगवान सूर्य तीन स्वरूपों में विराजमान हैं. देव मंदिर में सात रथों से सूर्य की उत्कीर्ण प्रस्तर मूर्तियां अपने तीनों रूपों उदयाचल (प्रातः) सूर्य, मध्यांचल (दोपहर) सूर्य, और अस्ताचल (अस्त) सूर्य के रूप में विद्यमान हैं. पूरे देश में यही एकमात्र सूर्य मंदिर है, जो पूर्वाभिमुख न होकर पश्चिमाभिमुख है. मंदिर के गर्भ गृह में भगवान सूर्य, ब्रह्मा, विष्णु व महेश के रूप में विराजमान हैं. मंदिर में स्थापित प्रतिमा काफी प्राचीन है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version