दुष्कर्म के मामले में विधि विवादित किशोर को किया गया निरुद्ध
दाउदनगर थाने द्वारा त्वरित कार्रवाई व अनुसंधान करते हुए शुक्रवार को एक नामजद विधि विवादित किशोर को निरुद्ध किया गया
By SUJIT KUMAR | August 1, 2025 6:21 PM
दाउदनगर.
दुष्कर्म के एक मामले के आरोपित एक विधि विवादित किशोर को दाउदनगर पुलिस द्वारा निरुद्ध किया गया है. एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर गुरुवार को दाउदनगर थाने में दो नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी और अनुसंधान का भार पुलिस अवर निरीक्षक आरती कुमारी को दिया गया. दाउदनगर थाने द्वारा त्वरित कार्रवाई व अनुसंधान करते हुए शुक्रवार को एक नामजद विधि विवादित किशोर को निरुद्ध किया गया. छापेमारी दल में अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर आरती कुमारी, सब इंस्पेक्टर सुदीश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक भूपेंद्र सिंह एवं पुलिस बल शामिल रहे. वहीं, सूत्रों से पता चला कि नाबालिग पीड़िता द्वारा थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि तीन लड़कों ने लाल रंग के टोटो पर जबरदस्ती बैठाया और झाड़ी में ले जाकर एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. अन्य दोनों लड़के खड़े थे. पुनःउन लोगों ने टोटो में बैठा कर छोड़ दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. घटना 29 जुलाई की बतायी जाती है, जिसकी प्राथमिकी पीड़िता द्वारा 31 जुलाई को दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .