आकांक्षी योजना में फिर चमका कुटुंबा, विकास कार्यों के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित

बीडीसी की बैठक में उठे नल-जल संकट, स्वास्थ्य सेवा और पीएम आवास में गड़बड़ी पर भी हुआ विमर्श

By SUJIT KUMAR | August 2, 2025 6:54 PM
an image

बीडीसी की बैठक में उठे नल-जल संकट, स्वास्थ्य सेवा और पीएम आवास में गड़बड़ी पर भी हुआ विमर्श

विभागीय अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी

बैठक में कुटुंबा के टीवीओ डॉ कुमुद मुंडू ने बताया कि लंपी डिजीज पशुओं के लिए घातक बनता जा रहा है. इसके रोकथाम के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि समेकित बकरी-भेड़ विकास योजना के तहत अनुसूचित जातियों को 90% और अन्य वर्गों के मध्यमवर्गीय परिवारों को 80% अनुदान पर बकरी उपलब्ध कराई जायेगी. स्वच्छता व शौचालय योजना की प्रगति की जानकारी प्रखंड समन्वयक दिनेश कुमार सिंह ने दी. नल-जल योजना पर पंसस सदस्य जियाउद्दीन अंसारी ने सवाल उठाया कि कई वार्डों में योजना बंद पड़ी है और चापाकल भी खराब हैं. पीएचईडी जेई शुभम कुमार ने जल्द बंद योजनाएं चालू कराने का आश्वासन दिया. मुखिया ने डुमरी एपीएचसी के जर्जर भवन को महसू स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल किशोर सिंह ने आम जनहित में कार्रवाई का भरोसा दिलाया. परता के मुखिया श्याम बिहारी राय ने देवरा एपीएचसी में चिकित्सक व कर्मियों की अनुपस्थिति पर चिंता जताई. वर्मा पंचायत के पंसस अजय मेहता ने रेफरल अस्पताल में आपातकालीन सेवा को प्राथमिकता देने की मांग की.

शिक्षा समिति गठन में मनमानी का आरोप

प्रतिनिधियों ने विद्यालय शिक्षा समिति के गठन में पारदर्शिता की कमी का मुद्दा उठाया. मुखिया रवींद्र यादव व श्याम बिहारी राय ने आरोप लगाया कि जिन अभिभावकों के बच्चे अन्य स्कूलों में पढ़ते हैं, उन्हें स्थानीय समिति का सचिव बना दिया गया है. समिति गठन की प्रक्रिया में न तो वार्ड सदस्य को जानकारी दी जाती है, न ही अभिभावकों को बुलाया जाता है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर माह के अंतिम शनिवार को सभी स्कूलों में पेरेंट्स मीटिंग आयोजित की जाये. ईब्राहिमपुर प्राथमिक विद्यालय को अपग्रेड करने, बंदुआ उर्दू स्कूल में शिक्षक की कमी, हनेया खैरा व कोईरी बिगहा में भवन निर्माण का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया.

पीएम आवास में चयन को लेकर सवाल, सुधार का आश्वासन

मनरेगा के कार्यों पर भी हुई चर्चा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version