एक धंधेबाज गिरफ्तार, दूसरा फरार
प्रतिनिधि, अंबा.
कार से 29 कार्टन शराब जब्तपुलिस की दूसरी कार्रवाई में अंबा बाजार के देव रोड स्थित मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर की कार जब्त की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की गाड़ी पर नजर पड़ते के साथ ही धंधेबाज सड़क पर शराब लदी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. उसकी कार के अंदर से 29 कार्टन में 300 एमएल की 725 बोतल देसी शराब जब्त की गयी है. पुलिस ने उसे दबोचने के लिए पीछा पर किया, पर अंधेरा होने की वजह से सफलता नहीं मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस ने आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर बिहार राज्य मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है