उद्घाटन के नौ माह बाद भी नहीं लगा बिजली का कनेक्शन दाउदनगर. सामुदायिक शौचालय के अभाव में लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला पर्षद दो सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया था. लेकिन उद्घाटन के नौ माह बाद भी उसका लाभ लोगों को नहीं मिल सका. लगभग 17 लाख रुपये की लागत से महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया गया गया था. 26 अक्तूबर 2024 को दोनों सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन जिला पर्षद अध्यक्ष प्रमिला देवी ने तत्कालीन उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह एवं तत्कालीन एसडीओ मनोज कुमार की उपस्थिति में किया था. तब बताया गया था कि अनुमंडल मुख्यालय में शौचालय के अभाव को देखते हुए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, लेकिन आज तक लगभग नौ महीने बाद भी दोनों सामुदायिक शौचालय का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है. सूत्रों से पता चला कि दोनों सामुदायिक शौचालय का उस समय उद्घाटन तो कर दिया गया था, लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं कराया गया था. हालांकि, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई दी गयी थी. तब कहा गया था कि इसकी मेंटेनेंस की जवाबदेही नगर पर्षद को दी जायेगी. हालांकि, यह इलाका नगर पर्षद क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है. तकनीकी समस्या यह भी सामने आयी कि बिजली कनेक्शन किनके नाम से लिया जाये. मेंटेनेंस का प्रबंध कैसे किया जाये, लेकिन नौ महीने के बाद भी न तो दोनों सामुदायिक शौचालय में बिजली कनेक्शन के लगाया जा सका, न ही दोनों को चालू कराया जा सका और न ही किसी को मेंटेनेंस के लिए दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें