Bihar: शादी के 45 दिन बाद फूफा के प्यार में पागल हुई पत्नी, प्यार का चोला पहनकर पति की करवा दी हत्या 

Bihar: प्यार के नाम पर रिश्तों की हत्या का सनसनीखेज मामला औरंगाबाद में सामने आया है. महज 45 दिन पहले ब्याही पत्नी ने अपने प्रेमी फूफा संग मिलकर पति की हत्या कर दी. प्यार के चोले में छिपी यह साजिश रिश्तों के भरोसे पर करारा वार है.

By Anshuman Parashar | July 3, 2025 8:06 AM
an image

Bihar: बिहार के औरंगाबाद जिले में रिश्तों की पवित्रता को कलंकित करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर 45 दिन पहले ब्याहे गए पति को मौत की नींद सुला दिया. इस जघन्य हत्या का खुलासा औरंगाबाद पुलिस ने किया है, जिसने प्यार और रिश्तों के नाम पर फैले पाखंड का नकाब उतार फेंका.

पत्नी ने रची थी मौत कि साजिश

नबीनगर थाना क्षेत्र में 24 जून को प्रियाशु कुमार सिंह उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शुरुआत में मामला सामान्य हत्या का प्रतीत हुआ, लेकिन जब पुलिस ने जांच को गहराई से परखा, तो जो सामने आया उसने पूरे जिले को सन्न कर दिया. जांच में खुलासा हुआ कि इस हत्या की साजिश खुद प्रियाशु की पत्नी गुंजा सिंह ने रची थी.

गुंजा की शादी महज 45 दिन पहले हुई थी, लेकिन उसका प्रेम संबंध पहले से ही अपने फूफा जीवन सिंह से चल रहा था. शादी से 15 दिन पहले से ही दोनों के बीच लगातार संपर्क था. शादी के बाद भी गुंजा ने अपने प्रेम संबंध को जारी रखा और पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

SIT ने खोले सबूतों के दरवाजे

एसपी अंबरीष राहुल के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने जब इस मामले की परतें उधेड़नी शुरू कीं, तो सबसे पहले मोबाइल कॉल डिटेल (CDR), लोकेशन ट्रैकिंग और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इसके साथ-साथ खुफिया जानकारी भी जुटाई गई. जांच में यह सामने आया कि प्रियाशु जब बनारस से लौट रहे थे, उसी दौरान गुंजा ने फूफा को उनकी मूवमेंट की जानकारी दी. इसके बाद फूफा ने भाड़े के शूटरों की मदद से प्रियाशु की हत्या करवा दी.

दो और गिरफ्तार, जिनकी भूमिका साजिश को आसान बनाने में रही

पुलिस ने सिर्फ मुख्य आरोपियों को ही नहीं पकड़ा, बल्कि उन लोगों को भी दबोचा जो पर्दे के पीछे से मदद कर रहे थे. जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा ने हत्यारों को सिम कार्ड उपलब्ध कराए थे, जिससे उनका संपर्क बना रहा. तीनों आरोपियों को अब न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.

Also Read: पटना में ट्रक ने सुपरवाइजर को रौंदा, शव के साथ सड़क पर उतरे ग्रामीण, नेशनल हाईवे पर लगा भीषण जाम

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version