सिंचाई संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंत्री से की सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के छह-सात पंचायत और नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के एक-दो पंचायत क्षेत्र के सैकड़ो किसान का खेती कार्य के लिए सिंचाई का एकमात्र साधन होलया पइन (नदी) है

By SUJIT KUMAR | June 21, 2025 5:24 PM
an image

औरंगाबाद नगर. सिंचाई संघर्ष समिति नवीनगर दक्षिणी क्षेत्र के पदाधिकारियों ने लघु संसाधन सिंचाई मंत्री सह औरंगाबाद प्रभारी मंत्री संतोष सुमन से सर्किट हाउस में मुलाकात कर सिंचाई समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया. समिति के मुख्य संरक्षक विजय कुमार सिंह, सचिव संजीव सिंह, उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह उर्फ भूलन सिंह, संगठन सचिव आकाश कुमार सिंह, राहूल सिंह, हम के नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष नीतीश सिंह आदि ने मंत्री को बताया कि कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के छह-सात पंचायत और नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के एक-दो पंचायत क्षेत्र के सैकड़ो किसान का खेती कार्य के लिए सिंचाई का एकमात्र साधन होलया पइन (नदी) है. इसमें भारी बारिश होने में ही पानी आता है, जबकि वर्षभर में मुश्किल से 20-25 दिन ही पानी का ठहराव हो पाता है. इसका पानी पुनपुन में गिरकर जाया हो जाता है. सिंचाई के लिए जरूरत के दिनों में बारिश का पानी नहीं होने पर इसमें पानी नहीं आने की वजह से किसानो का फसल खराब हो जाता है. होलया नदी में लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से निरंतर पानी की व्यवस्था करवाने की पहल की जरूरत है. मंत्री ने समिति के पदाधिकारियों से पूरी वस्तुस्थिति की जमीनी जानकारी पाकर विभागीय पदाधिकारियों को सार्थक कदम उठाने का निदेश दिया. मौके पर हम पार्टी के औरंगाबाद जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह, झारखंड के प्रभारी सुनील चौबे, छात्र जिला अध्यक्ष राहूल सिंह, नवीनगर के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश सिंह, सिमरी धमनी के मुखिया प्रतिनिधि संतोष गौतम, सरयू राय आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version