Home बिहार औरंगाबाद जीटी रोड पर पिपरडीह के पास दुर्घटना में अधेड़ घायल

जीटी रोड पर पिपरडीह के पास दुर्घटना में अधेड़ घायल

0
जीटी रोड पर पिपरडीह के पास दुर्घटना में अधेड़ घायल

औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर पिपरडीह व फारम के बीच में तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अधेड़ की पहचान देव थाना क्षेत्र के गोदाम पर निवासी सत्येंद्र विश्वकर्मा के पुत्र विनय विश्वकर्मा के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया की विनय विश्वकर्मा का देव में ही गेट ग्रिल का दुकान है. बुधवार को दुकान से संबंधित सम्मान की खरीदारी करने औरंगाबाद बाजार गया था. घर लौटने के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र के पिपरडीह मोड़ व फॉर्म के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित स्काॅर्पियो में टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. इधर, घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और घायल विनय का हाल जाना. पता चला कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर चले गये. पता चला की घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर थाना ले गयी. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया की ममले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version