मदनपुर में सांप के काटने से अधेड़ की मौत

बारिश के मौसम में लगातार बढ़ रही सर्पदंश की घटना

By SUJIT KUMAR | July 30, 2025 4:52 PM
an image

बारिश के मौसम में लगातार बढ़ रही सर्पदंश की घटना

प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.

इधर, घटना की सूचना पर दक्षिणी उमगा पंचायत के वार्ड सदस्य अनिल यादव, समाजसेवी कमलेश यादव सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. अनिल यादव ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. मृतक काफी गरीब परिवार से था. उनका एक ही बेटा है. उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने की बात कही है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version