बारिश के मौसम में लगातार बढ़ रही सर्पदंश की घटना
प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.
इधर, घटना की सूचना पर दक्षिणी उमगा पंचायत के वार्ड सदस्य अनिल यादव, समाजसेवी कमलेश यादव सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. अनिल यादव ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. मृतक काफी गरीब परिवार से था. उनका एक ही बेटा है. उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने की बात कही है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है