फोटो- 23- पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने राजस्व विभाग, भारतमाला परियोजना एवं रेलवे परियोजना में अधिग्रहित भूमि से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की. डीएम ने जस्व मामलों में दाखिल खारिज, आधार सीडिंग एवं अभियान बसेरा फेस-2, सीएम डैशबोर्ड, इ-मापी, परिमार्जन प्लस, भू-लगान अतिक्रमण की विशेष रूप से समीक्षा की. उन्होंने सभी संबंधित अंचलाधिकारियों को विभागीय निर्देश के आलोक में जमाबंदी की आधार सीडिंग में प्रगति लाने का निर्देश दिया. दाखिल खारिज के मामले में जिले में 75 दिन से अधिक कुल 320 लंबित मामलों में संबंधित अंचलाधिकारी को फटकार लगायी व एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित मामलों का निबटारा करने का निर्देश दिया गया. सबसे अधिक 75 दिनों से अधिक लंबित मामला औरंगाबाद सदर अंचल में 224 एवं हसपुरा एवं कुटुंबा अंचल शून्य पाया गया. अभियान बसेरा फेस-2 जिले में कुल अब तक 1974 सर्वे के विरुद्ध 1217 लोगों को जमीन उपलब्ध कराया गया है. सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत कुल 1707 मामलों में 1502 का निष्पादन हो चुका है. शेष लंबित मामले को जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. आधार सीडिंग के मामले में जिले में अभी तक कुल 79 प्रतिशत रैयतों का आधार सीडिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसके अलावा सभी अंचलाधिकारियों को प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित बैठक को गंभीरता से आयोजित करने का निर्देश दिया गया एवं मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें