दाउदनगर. बारुण रोड के पिराहीबाग स्थित नगर राजद कार्यालय में नये सत्र का राजद नगर अध्यक्ष का चुनाव हुआ. मुन्ना अजीज को लगातार 11 वीं बार राजद का निर्विरोध नगर अध्यक्ष चुना गया. राजद के नगर निर्वाची पदाधिकारी मो औरंजेब आलम एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो सगीर अंसारी ने उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया. राजद नगर अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर नगर अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. राजद नगर अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद मुन्ना अजीज ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि वे 1999 से ही नगर अध्यक्ष निर्वाचित होते आ रहे हैं. क्रियाशील सदस्यों ने जो भरोसा उन पर जताया है, उस पर खरा उतरने का वे हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं का संकल्प है कि हर हाल में बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बनाना है. इसके लिए पूरी ऊर्जा के साथ कार्यकर्ताओं के सहयोग से वे काम कर रहे हैं. उन्होंने ओबरा विधायक ऋषि कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल में क्षेत्र का लगातार विकास कराया जा रहा है. शिक्षा से लेकर सड़क के क्षेत्र में काफी बेहतर कार्य हुए हैं. वे सौम्य विचार के शिक्षित व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि दाउदनगर को जिला बनाने के लिए वे लोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें पूरा भरोसा है कि जब इंडिया गठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी तो दाउदनगर जरूर जिला बन कर रहेगा. मौके पर वार्ड पार्षद सोहैल अंसारी, एहसान अहमद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सियाराम सिंह, जहांगीर कुरैशी, पूर्व वार्ड पार्षद कृष्णा सिंह, फकीरचंद राम के अलावे मो एनामुल हक, लाल बहादुर प्रजापत, सुनील कुमार, जोखन चौधरी, अफसर इमाम, बबलू कुरैशी, इरफान आलम, राजकुमार सिंह, रिजवान कुरैशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें