मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जुटते हैं भक्त हसपुरा. प्रखंड की जैतपुर पंचायत के बिहटा-मंगरा हाट स्थित बकस बाबा के मंदिर परिसर में नागपंचमी मेला 29 जुलाई यानी मंगलवार को लगेगा, जहां बकस बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. यह मंदिर दाउदनगर-गया एनएच 120 मार्ग पर है. आचार्य पंडित लाल मोहन शास्त्री बताते हैं कि इस बार नागपंचमी पूजा का खास महत्व है. बकस बाबा के मंदिर में नागदेव की पूजा श्रद्धालु करते हैं और मीठा का प्रसाद खाते हैं. जैतपुर पंचायत मुखिया सत्येंद्र पासवान बताते हैं कि नागपंचमी मेले में हसपुरा प्रखंड के अलावे अन्य प्रखंडों से काफी संख्या में महिला श्रद्धालु पहुंचती हैं. बकस बाबा मंदिर का एक अपना इतिहास है. मंदिर का दरवाजा साल में एक बार नागपंचमी के दिन खुलता है. इस दिन मेले में नमक का बना सामान नहीं मिलता है. मेले में जो भी लोग पहुंचेंगे, वे मिष्ठान नास्ता करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें