पुरानी दुकानों को तोड़कर नगर पर्षद बनवायेगी मार्केट कॉम्पलेक्स

बोर्ड की बैठक में हो चुकी है चर्चा, कागजी प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में

By SUJIT KUMAR | July 28, 2025 5:41 PM
an image

बोर्ड की बैठक में हो चुकी है चर्चा, कागजी प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में

नगर पर्षद दाउदनगर के मुख्य द्वार के आस-पास की सभी दुकानों को तोड़कर नगर पर्षद द्वारा मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण कराये जाने की योजना है. इसकी तैयारी शुरू है. पिछले कई वर्षों से इसके बारे में चर्चा होती रही थी. नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में भी इससे संबंधित प्रस्ताव लाया जा चुका है. सूत्रों से पता चला कि भव्य और सुसज्जित मार्केट कॉम्पलेक्स बनाने की योजना है. डिजाइन व स्टीमेट बनाया जा चुका है. नगर पर्षद रोड के दोनों तरफ मिलाकर 33 दुकानें बनायी जायेगी. प्रति दुकान क्षेत्रफल 10 गुणा 12 फुट होगा. उत्तर की ओर फुटपाथ के लिए तीन फुट और दक्षिण की ओर दुकानों में फुटपाथ के लिए पांच फुट जमीन छोड़े जाने की योजना है. स्टीमीट बन चुका है. फाइनल होना बाकी है. नगर पर्षद रोड के दोनों तरफ की जमीन पर दुकानें बनी हुई है. ये दुकानें लगभग पांच-छह दशक पहले बंदोबस्त की गयी थी, जिसकी मरम्मत तक नहीं करायी जाती. वर्तमान में करीब दो दर्जन दुकानें हैं. अधिकांश की हालत जर्जर है. ऐसी भी शिकायत सुनने को मिलती है कि कुछ बंदोबस्तधारकों ने अपनी बंदोबस्त वाली दुकानों को किराये पर भी लगा रखा है. कई स्थानों पर दुकानें बनी हुई है, तो कई स्थानों पर गुमटियां लगी हैं. बंदोबस्ती में भी असमानता दिखती है.

मार्केट कॉम्पलेक्स के बन जाने से राजस्व की होगी प्राप्ति

क्या कहती हैं मुख्य पार्षद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version