13 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारी शुरू
बैठक में 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लाल बिहारी पासवान की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी
By SUDHIR KUMAR SINGH | July 1, 2025 6:40 PM
औरंगाबाद शहर.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक मंगलवार को हुई. प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल के प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लाल बिहारी पासवान की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. इसमें अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दीवान फहद खान, अपर मुख्य न्यायिक न्यायिक संदीप कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रदीप चंद्रा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शुभंकर शुक्ला शामिल हुए. सचिव ने न्यायिक पदाधिकारियों के समक्ष लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए आगे की रूपरेखा रखी. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों को अपने न्यायालय से संबंधित सुलहनीय वादों को चिह्नित कर उससे से संबंधित पक्षकार को सूचना और नोटिस की अद्यतन जानकारी प्राधिकार को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि समय रहते संबंधित पक्षकारों से प्री-काउंसलिंग कर ज्यादा-से ज्यादा वादों का निबटारा कराया जा सके. जिसपर उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालय से संबंधित पूरी सूची प्राधिकार को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया. सचिव ने बताया कि 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत वादों का निस्तारण सुलह के आधार पर कराने का एक सशक्त माध्यम है जिसमें संबंधित को त्वरित न्याय प्राप्त होता है. आमलोगों से भी अपील की गयी कि 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठायें. कोई भी व्यक्ति अपने सुलहनीय वाद का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करवाना चाहते हैं तो किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .