Aurangabad News: औरंगाबाद में नक्सली साजिश नाकाम, पचरूखिया के जंगल से छह प्रेशर आईईडी बरामद

Aurangabad News: नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई में मदनपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी अजय पासवान शामिल थे.

By Paritosh Shahi | September 19, 2024 4:18 PM
an image

Aurangabad News: औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके में स्थित पचरूखिया के जंगल में पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों को विस्फोट कर उड़ाने की मंशा को समय रहते ध्वस्त कर दिया गया.सीआरपीएफ और औरंगाबाद की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन-तीन किलो का छह प्रेशर आईईडी बरामद किया है. छापेमारी और बरामदगी से संबंधित जानकारी सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने मीडिया से साझा की है.

कुछ प्वाइंट को चिन्हित कर छापेमारी

अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे संयुक्त ऑपरेशन में छह प्रेशर आईईडी बरामद किया गया है. नक्सलियो की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के निर्देश पर एसडीपीओ सदर दो और केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल (कोबरा-205) वाहिनी के सहायक समादेष्ठा उपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया के पहाड़ी व जंगली इलाके के कुछ प्वाइंट को चिन्हित कर छापेमारी की गयी. 18 सितंबर को पचरूखिया एफओबी क्षेत्र में छह विभिन्न जगहों से तीन-तीन किलो का छह प्रेशर आईईडी बरामद किया गया और उसे यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से नष्ट कर दिया गया.

पचरूखिया के जंगल से लगातार मिल रहे विस्फोटक

इस छापेमारी अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है .नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस कार्रवाई में मदनपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी अजय पासवान शामिल थे. ज्ञात हो कि पचरूखिया के जंगल से लगातार विस्फोटक मिल रहे है. इसी माह दो प्रेशर आईईडी बरामद किया गया था. वैसे पिछले एक वर्ष की बात करें तो दो दर्जन के करीब आईईडी बरामद कर विस्फोट किये जा चुके है. लगातार मिल रहे आईईडी से नक्सल गतिविधियों को बल मिल रहा है. भले ही राज्य के आलाधिकारी व नेता यह मान चुके है कि नक्सल समस्या खत्म हो गया है,लेकिन जिस तरह से आईईडी मिल रहे है उससे यह कहने में कोई संकोच नहीं होगा कि अभी भी नक्सली अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे है.

इसे भी पढ़ें: स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने वालों की खैर नहीं, सरकार का फरमान जारी, कटेगी बिजली

JDU-BJP कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव हो गया तय, उमेश कुशवाहा बोले- CM नीतीश का कोई विकल्प नहीं

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version