बिहार के विकास के लिए पुन: एनडीए की सरकार बनना जरूरी : तावड़े

संगठनात्मक व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के एक होटल में बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री ने की क्षेत्रीय बैठक

By SUDHIR KUMAR SINGH | July 31, 2025 7:39 PM
an image

संगठनात्मक व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के एक होटल में बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री ने की क्षेत्रीय बैठक औरंगाबाद शहर. भाजपा द्वारा गुरुवार को संगठनात्मक चुनाव और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर के एक होटल में क्षेत्रीय बैठक की गयी. बैठक में भाजपा के बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चंद्रवंशी और संचालन प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने किया. वैसे इस बैठक में 15 विधानसभा के विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ-साथ जिला प्रभारी व विधानसभा विस्तारक ने भी शिरकत की. राष्ट्रीय महामंत्री ने संबोधन के क्रम में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार द्वारा जनहित में किये गये कार्यों को लोगों तक पहुंचाने पर चर्चा की. साथ ही विदेशी घुसपैठियों की पहचान कैसे हो और मतदाता पुनरीक्षण का कार्य धरातल पर कैसे सफलतापूर्वक उतरे, इन सभी विषयों पर कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी. विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी कार्यकर्ताओं को जुट जाने को कहा. कहा कि जिस रफ्तार से बिहार का विकास हो रहा है, वह रुके नहीं. इसका ख्याल रखें. यह तभी संभव होगा, जब पुन: बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. गांव-गांव कार्यकर्ता जायें और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दें. बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री के आगमन पर जिला महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने शंकरपुर में भव्य स्वागत किया. सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और गाड़ियों के काफिले के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जिला महामंत्री ने बताया कि पार्टी की मजबूती के लिए राष्ट्रीय महामंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया और उनका हौसला बढ़ाया. क्षेत्रीय प्रभारी विक्रम नारायण सिंह, सिद्धार्थ शंभू, आशुतोष शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने बैठक को संबोधित किया. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक मनोज शर्मा, पूर्व विधान पार्षद राजन सिंह सहित जिले के सभी प्रमुख नेताओं ने बिहार प्रभारी का अभिनंदन किया. कार्यक्रम के आयोजन में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक बसु, मोनू कुमार, राहुल कुमार, विवेक सिंह चौहान, अनिल कुमार सिंह, जिला महामंत्री विशाल टैगोर, अमन कुशवाहा, उपाध्यक्ष अनीता सिंह, रंजीत कुशवाहा, दीपक कुमार, अशोक पांडेय, संजय गुप्ता सहित जिले के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version