प्रशासन ने श्रद्धालु व स्थानीय लोगों से की सहयोग की अपील वन-वे रूट से श्रद्धालुओं को परेशानियों से मिलेगा निजात औरंगाबाद/देव. सूर्य मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को वन-वे रूट की व्यवस्था से गुजरना पड़ेगा. यह रूट मंदिर पहुंचने और बाहर जाने के लिए है, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ न हो और दर्शन सुलभ हो सके. इस व्यवस्था को लागू करने के लिए सूर्य मंदिर प्रशासन और स्थानीय जिला प्रशासन ने साथ मिलकर भूमिका निभायी है. इस वन-वे रूट से मंदिर में आने और जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी. ज्ञात हो कि सूर्य मंदिर देव पौराणिक एवं ऐतिहासिक मंदिरों में एक है. देश के विभिन्न राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान भास्कर की पूजा-अर्जना करने पहुंचते हैं. यहां पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं, नगर वासियों एवं आम लोगों की सुविधा तथा आवागमन को सुचारू रूप से बनाये रखने की आवश्यकता है. यह भी ज्ञात हो कि देव में थाना मोड़, सूर्य मंदिर, देव बाजार व देव गोदाम होकर बड़ी वाहन, चारपहिया, छोटे वाहनों के परिचालन से आवागमन बाधित होता है एवं दुर्घटना भी होते रहती है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान का एक सार्थक प्रयास किया गया है. वैसे भी दर्शन-पूजन में हो रही परेशानियों को लेकर आम लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था. अब तमाम परेशानियों से छुटकारा मिलने की उम्मीद बन गयी है. अनुमंडल प्रशासन द्वारा देव आने-जाने वाले श्रद्धालुओं व आम आवाम की सुविधाए, दुर्घटना पर नियंत्रण, आवागमन तथा आम जन जीवन सामान्य बनाये रखने के लिए सुगम यातायात प्रबंधन की व्यवस्था बनायी गयी है. इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें