औरंगाबाद: शादी के एक महीने बाद ही विधवा हुई नई नवेली दुल्हन, ठनका की चपेट में आने से पति की मौत

औरंगाबाद: जिले के बहुआरा गांव में खेत में काम करने के दौरान एक युवक ठनका के चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के पिता ने बताया कि मृतक की एक महीने पहले ही शादी हुई है. पति की मौत की खबर सुनकर नई नवेली दुल्हन बार-बार बेहोश हो रही थी.

By Prashant Tiwari | June 28, 2025 5:09 PM
an image

औरंगाबाद, मनीष कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. मृतक कि एक महीने पहले ही शादी हुई थी.  घटना शनिवार की बताई जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि दीपक अपने पिता योगेंद्र यादव के साथ पाइप बिछाकर मोटर पंप के सहारे धान के बिचड़े की पटवन कर रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी. इसके बाद दीपक ने अपने पिता को घर जाने के लिए कहा, लेकिन उसके पिता घर नहीं गए. तभी अचानक बिजली कड़कने लगी और तेज गर्जन हुआ. इसी दौरान वज्रपात गिरा और क्षण भर में ही दीपक की मौत हो गई.

बाप की आंखों के सामने हुई बेटे की मौत

हालांकि उसी जगह पर उसके पिता भी मौजूद थे, लेकिन बिजली कड़कने के दौरान ही उन्होंने अपना कान और आंख बंद कर लिया था. इसके कारण उनकी जान बाल-बाल बच गई. जैसे ही योगेंद्र यादव की आंख खुली तो उन्होंने दीपक को मूर्छित अवस्था में देखा. इसके बाद शोर गुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य किसान वहां पहुंचे और उसे उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना पर अन्य परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे और दीपक को मृत पड़ा देख शव से लिपटकर चीत्कार उठे.

25 मई को हुई थी दीपक की शादी

पत्नी रूपा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने बताया कि दीपक घर का इकलौता चिराग था. एक वर्ष पूर्व ही उसकी मां की मौत हुई थी. इसी वर्ष 19 मई को तिलक और 25 मई को दीपक का बारात संपन्न हुआ था. शादी संपन्न हुए मात्र एक महीने ही हुए की वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इस घटना में घर का इकलौता चिराग बुझ गया. अब घर में उसकी सिर्फ छोटी बहन बच गई. वैसे दीपक ग्रेजुएशन का छात्र था. बड़ी बात है कि दीपक की पत्नी के हाथों की मेहंदी छूटने से पहले ही उसका सुहाग उजड़ गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव सौंपा 

अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को सूचना दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जें में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: बेटी के लव मैरिज से नाराज था पिता, समधन को उतारा मौत के घाट 

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version