बहुद्देशीय भवन में पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दे उठे मदनपुर. मदनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुद्देशीय भवन में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक का संचालन बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने किया. बीडीओ ने बैठक में जानकारी दी कि पंचायत सचिव अब जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए सक्षम अधिकारी हैं. पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव, वार पंचायत के मुखिया शिवपूजन राम ने कहा कि सोलर लाइट कंपनी द्वारा पंचायतों में लगा तो दिया गया है पर एक दिन भी नहीं जली है. जब कंपनी से शिकायत की जाती है तब उसके द्वारा कोई जबाब नही दिया जाता है. खिरियावां के वार्ड नंबर आठ में नल का जल काम नहीं कर रहा है. मदनपुर पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि सदन में सवाल तो उठाया जाता है पर कार्रवाई नहीं होती है. दशवतखाप में पानी की समस्या है.उतरी उमगा में नल का जल बेकार हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें