20 केंद्रों पर हुई कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा, अभ्यर्थियों में रहा उत्साह

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया और जायजा लिया

By SUDHIR KUMAR SINGH | May 11, 2025 6:58 PM
feature

औरंगाबाद शहर . जिले के 20 केंद्रों पर रविवार को विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न करायी गयी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया और जायजा लिया. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह दिखा. रिपोर्टिंग टाइम से भी काफी पहले से अभ्यर्थी अपने केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. इसके बाद गेट पर सघन जांच के बाद केंद्रों में प्रवेश दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा के सुचारू एवं शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों में सभी सुविधाएं जैसे बैठने की व्यवस्था, बिजली, पानी, परीक्षा कक्ष, परीक्षा सामग्री, परीक्षार्थियों के प्रवेश और निकास की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा उपकरणों की भी जांच की. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इधर, अभ्यर्थियों ने कहा कि इस परीक्षा का काफी इंतजार था. परीक्षा का फॉर्म काफी पहले भरवाया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version