मृतक की पहचान गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के उपहारा बाजार निवासी विलास राम के रूप में हुई है
By SUDHIR KUMAR SINGH | April 22, 2025 7:01 PM
औरंगाबाद ग्रामीण.
शहर के बायपास के समीप भीषण गर्मी की चपेट में आने से अचेत होकर एक वृद्ध सड़क पर गिर गया. इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के उपहारा बाजार निवासी विलास राम के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में मृतक के नाती पौथु थाना क्षेत्र के मौलवी गंज निवासी बादल कुमार ने बताया कि उसके नाना व नानी एक वर्षों से अपने बेटा के पास झारखंड के रामगढ़ में थे. मंगलवार को वह अपने नाना नानी को बस से लेकर अपने घर जा रहा था. जैसे ही बस से बायपास के समीप उतरकर ऑटो पकड़ने जा रहे थे तभी तेज धूप से चक्कर खाकर अचेत होकर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. बादल ने आशंका जाहिर की कि लू की चपेट में आने से उसके नाना की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वैसे परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव लेकर घर चले गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .