जलवन आहर से वृद्ध का शव बरामद, हत्या की आशंका

जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर जलवन आहर के चहका के समीप बच्चों ने एक वृद्ध का शव पानी में देखा

By SUJIT KUMAR | July 31, 2025 4:56 PM
an image

मदनपुर.

मदनपुर थाना क्षेत्र के जलवन आहर से एक वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर जलवन आहर के चहका के समीप बच्चों ने एक वृद्ध का शव पानी में देखा. बच्चों की शोरगुल के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते-देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. कुछ लोगों ने आहर में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद मदनपुर थाना के पीएसआइ रोहित कुमार एवं एएसआइ सुशील कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और शव को आहर से निकलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी. शव पेट के बल पानी में गड़ा हुआ था. मृतक लूंगी और कुर्ता में था. चौकीदार के माध्यम से शव को आहर से निकलवाया गया. हालांकि, वहां रहे किसी भी व्यक्ति ने उसकी पहचान नहीं की. वैसे हत्या की चर्चा उस जगह पर होती रही. जब ग्रामीणों ने शव की पहचान ही नहीं की तो घटना के पीछे अनहोनी की आशंका प्रबल हो गयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव से दुर्गंध आ रही थी. ऐसा प्रतित होता है कि उसकी मौत तीन-चार दिन पहले डूबने से हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पायी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे के लिए थाना परिसर में रखा जायेगा. पहचान नही होने पर शव का दाह संस्कार कराया जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version