पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में संगोष्ठी में काफी संख्या में शामिल हुए अभिभावक औरंगाबाद शहर. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों का अभिनंदन किया एवं कहा कि उनकी सक्रिय भागीदारी से बच्चों में गुणात्मक बदलाव लाया जा सकता है. उन्होंने अपील की कि सरकार एवं विभाग द्वारा लगातार मुहैया कराया जा रही सुविधाएं तभी सार्थकता होगी जब अभिभावक विद्यालय एवं बच्चों से जुड़ाव रखेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय में वह भी पढ़े हैं और उनके अभिभावक भी बहुत पढ़े-लिखे नहीं थे लेकिन वे मेरी पढ़ाई के प्रति सजग थे और नित्य ब्रह्म मुहूर्त में साथ जागकर अध्ययन के प्रति सचेत रखते थे. डीईओ ने पैरेंट्स को भी वैसे ही सचेत रहने को कहा एवं बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की भी नसीहत दी. प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की विद्यालय के उन्नयन में सार्थक भूमिका निर्वहन के लिए डीईओ ने प्रशंसा की. प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को नियमित पीटीएम में आने को कहा एवं बच्चों की पढ़ाई को अपनी प्राथमिकता सूची में रखने को कहा. बच्चों को समर वेकेशन की छुट्टियों में हैप्पी रीडिंग की आदत डालने को कहा. प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने बड़ी संख्या में आए पैरेंट्स को स्कूल का भ्रमण कराने के क्रम में लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम, कंप्यूटर रूम, स्मार्ट क्लास, वीसी नोड, वाटर कूलर प्लांट आदि को दिखाया. अभिभावकों ने विद्यालय की अच्छी आधारभूत सुविधाओं एवं शैक्षणिक माहौल को सराहा. पीटीएम को प्रभावी तरीके से संपन्न कराने में वरीय शिक्षक योगेंद्र कुमार पाल, मंजू कुमारी, शारदा सिंह, करुणा सिन्हा, नैयर शाहीन, मीना कुमारी, आभा कुमारी, प्रभावती कुमारी, चंद्रमा कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
संबंधित खबर
और खबरें