योग दिवस पर जिले में 26 स्थानों पर पतंजलि परिवार लगायेगा शिविर

कार्यक्रम तैयारी के लिए लगातार 19 दिनों से योग का प्रोटोकॉल अभ्यास कार्यक्रम करवाया जा रहा

By SUJIT KUMAR | June 19, 2025 3:57 PM
feature

औरंगाबाद शहर. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 26 स्थानों पर पतंजलि परिवार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी भारत स्वाभिमान औरंगाबाद के जिला प्रभारी विनोद आर्य ने दी है. उन्होंने बताया कि दुनियाभर में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस साल पूरा विश्व अपना 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रहा है. ऐसे में भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति एवं युवा भारत के तत्वाधान में यह खास दिन हर साल लोगों के बीच योग के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. योगा डे के दिन जगह-जगह योग कैंप का आयोजन किया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस दिन योग का हिस्सा बन सकें. भारत स्वाभिमान औरंगाबाद के जिला प्रभारी विनोद आर्य ने बताया कि योग करने से व्यक्ति को शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक दिक्कतों को भी दूर करने में मदद मिलती है. कार्यक्रम तैयारी के लिए लगातार 19 दिनों से योग का प्रोटोकॉल अभ्यास कार्यक्रम करवाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि शाहपुर सूर्य मंदिर परिसर छठ घाट औरंगाबाद शहर, बम रोड शिवाला मंदिर दाउदनगर, पतंजलि आश्रम गोरडीहा, सीताराम दास कुटिया नरसन रोड हसपुरा, अष्टांग योग केन्द्र बंधवा देवकुंड, विद्या बिहार पब्लिक स्कूल डिहुरी गोह, हाई स्कूल के मैदान ओबरा, आरबीआर हाई स्कूल रफीगंज, बेरी उच्च विद्यालय खिरियावां मदनपुर, बैजनाथ धाम परिसर मदनपुर, केताकी देव, सूर्यकुंड तालाब देव, सब्जी मंडी अम्बा, रामपुर देवी मंदिर कुटुंबा, गायत्री मंदिर परिसर नवीनगर, मातृ चरण सेवा सदन सोनौरा पंचायत, देवी मंदिर के परिसर में परशुराम गोठौली पंचायत, दुर्गा रंग मंच जम्होर, कचहरी दुर्गा मंदिर दधपी पंचायत, मटिहानी रिसियप पंचायत, रामरक्षया उच्च विद्यालय बगैया पोखराहा पंचायत, ग्राम खैरी खुरमा, राजकीय मध्य विद्यालय परसडीह पंचायत, हाई स्कूल साया राजपुर पंचायत, लार्ड कृष्णा मॉडर्न स्कूल बालूगंज, दुर्गा मंदिर सिरिस आदि जगहों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. इस मुख्य आयोजन में महिला प्रभारी ममता, कोषाध्यक्ष अवधेश, संवाद प्रभारी भोला, पतंजलि महामंत्री लूटन, कार्यालय प्रभारी डब्बू, प्रचार प्रसार व्यवस्था महेंद्र, युवा सह प्रभारी रौशन, सक्रिय योग शिक्षक राजू गुप्ता, योग शिक्षक डॉ राम प्रकाश मेहता, सीताराम, बजरंगी सिंह, बिहारी, कार्यकर्ता शंभू, प्रदीप, जनेश्वर, सिद्धेश्वर समेत अन्य लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version