हादसा.. गोह में बाइक को दूर तक घसीटते पिकअप खेत में जा पलटा
प्रतिनिधि, गोह.
रविवार की दोपहर गोह थाना क्षेत्र के दुल्ला बिगहा में मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गये. करीब 50 गज तक घसीटते हुए पिकअप खेत में पलट गया. मृतक की पहचान लखीसराय जिले के पुरानी बाजार निवासी स्व राजेंद्र प्रसाद के 50 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है. वह अपने परिवार के साथ गया जी में रहते थे और एक निजी कंपनी में कार्यरत थे.बाइक के परखच्चे उड़ेहादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. स्थानीय लोगों ने गोह थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. थानाध्यक्ष मो इरसाद ने बताया कि हर एंगल से घटना की जांच की जा रही है. बच्चों का रो-रोकर बुरा हालइधर, रंजीत कुमार की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी शर्मिला कुमारी, पुत्र सक्षम कुमार और चैतन्य कुमार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बड़े भाई दुर्जय कुमार ने बताया कि रंजीत परिवार में एकमात्र कमाऊ सदस्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है