PHOTOS: औरंगाबाद में पीएम मोदी की रैली में उमड़ी भीड़ देखिए, मुस्लिम महिलाएं तख्ती पर ये संदेश लिखकर लायीं..

औरंगाबाद में पीएम मोदी की रैली में महिलाओं की भीड़ जमा हो रही है. देखिए बिहार से ये खास तस्वीरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 2, 2024 3:58 PM
an image

PM Modi Bihar Visit: औरंगाबाद के रतनुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आयोजित की गयी है. शनिवार को पीएम मोदी की इस रैली में शामिल होने के लिए बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ी. 10 बजे से ही रैलीस्थल पर लोगों का पहुंचना जारी है. हर उम्र वर्ग के लोग इस रैली में शामिल हो रहे हैं. खासकर महिलाओं की तादाद काफी अधिक है. बड़ी संख्या में महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए सभास्थल पहुंची हैं. अपने हाथों में कई महिलाओं ने पोस्टर भी रखे हैं जिसमें पीएम मोदी के लिए धन्यवाद संदेश लिखा है.

औरंगाबाद में पीएम मोदी की जनसभा, जुटने लगी लोगों की भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल के बाद फिर एकबार औरंगाबाद आ रहे हैं. दो बजे के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को रतनुआ में संबोधित करने वाले हैं. वहीं पीएम को सुनने के लिए लोगों का जुटान जारी है. बड़ी तादाद में लोग सभास्थल पहुंच रहे हैं.

सभास्थल पर महिलाओं की तादाद भी काफी अधिक है. कतार लगाकर महिलाएं अंदर प्रवेश कर रही हैं. वहीं इन महिलाओं में कई के हाथों में तख्ती दिखा है जिसमें तरह-तरह के संदेशों के जरिए पीएम को धन्यवाद दिया जा रहा है. मुस्लिम महिलाएं भी पीएम मोदी को सुनने आयी हैं. तीन तलाक को हटाने के लिए धन्यवाद संदेश भी तख्ती पोस्टर में लिखा हुआ है. मुस्लिम महिलाओं ने ठाना है, मोदी जी को जिताना है.. लिखा हुआ पोस्टर भी महिलाओं के हाथों में दिखा.

बता दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर औरंगाबाद प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभास्थल में सख्त जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद लोगों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल पर केवल मोबाइल फोन साथ ले जाने की अनुमति दी जा रही है. इसके अलावा किसी भी सामग्री को अंदर नहीं ले जाने दिया जा रहा है.

औरंगाबाद से सुजीत सिंह की रिपोर्ट..

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version