Bihar News: हथियारों के साथ बर्थडे पार्टी मना रहे थे 6 लोग, तभी पहुंच गई पुलिस, फिर…

Bihar News: औरंगाबाद में असामाजिक तत्वों द्वारा बर्थडे पार्टी मनाए जाने की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो वहां से हथियार और कारतूस मिले. इसके बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

By Anand Shekhar | January 31, 2025 4:49 PM
an image

Bihar News: औरंगाबाद के एक घर में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी और गाना बज रहा था. जब पुलिस वहां पहुंची तो दो हथियार और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मौके से छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और एक 315 बोर का कारतूस बरामद किया गया. छापेमारी की यह कार्रवाई दाउदनगर थानेदार फहीम आजाद खान के नेतृत्व में की गई.

रात में मिली थी पुलिस को सूचना

दरअसल, मुस्लिमाबाद गांव निवासी सुजीत कुमार के घर पर जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, जिसमें नाच-गाना चल रहा था. रात करीब 1-1:30 बजे दाउदनगर थाने को सूचना मिली कि तरारी मुस्लिमाबाद में कुछ असामाजिक तत्व जन्मदिन की पार्टी मना रहे हैं और नाच-गाना चल रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की.

इन्हें किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में तरारी निवासी शाहनवाज आलम (38 वर्ष), सुजीत कुमार (28 वर्ष), तौकीर अहमद (26 वर्ष), सलाम खान (34 वर्ष), संजय कुमार (26 वर्ष) और साबिर खान (20 वर्ष) शामिल हैं.

Also Read : Bihar Weather: बिहार में फरवरी में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया 12 जिलों में येलो अलर्ट

क्या बोले एसडीपीओ

एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि रात्रि करीब डेढ़ बजे दाउदनगर थाना प्रभारी को सूचना मिली कि तरारी मुस्लिमबाद में कुछ असामाजिक तत्व जन्मदिन की पार्टी मना रहे हैं और गाना बजा रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए जब थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ वहां पहुंचे तो जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. तलाशी लेने पर एक देसी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इस संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत दाउदनगर थाना कांड संख्या 73/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read : Bihar News: अगले 6 महीने में एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, टेबल टॉप कैलेंडर जारी करने के बाद बोले श्रम मंत्री

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version