सोन नदी पुल के नीचे मिला शिक्षक का शव, हत्या या हादसा रहस्य सुलझाने में जुटी पुलिस

Bihar News: औरंगाबाद में पुलिस ने सोन नदी पुल के नीचे से एक शिक्षक का शव बरामद किया है. यह हत्या है यह हादसा अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By Anand Shekhar | January 21, 2025 6:50 PM
an image

Bihar News: औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के गेमन पुल के नीचे सोन नदी से मंगलवार को बारुण पुलिस ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के गोखुला गांव निवासी रामाशीष राम के रूप में हुई है. हालांकि, यह हादसा है या हत्या, यह न तो पुलिस को पता है और न ही परिजनों को. मामला पूरी तरह संदेह के घेरे में है. पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है.

फूफेरे भाई को छोड़ने गए थे उसके घर

मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले रामाशीष राम के फूफेरे भाई प्रभु राम गोखुला गांव आये थे. रविवार को रामाशीष राम अपने फूफेरे भाई प्रभु राम को उसके घर छोड़ने के लिए बाइक से गये थे. जहां से वह अपने घर वापस लौट रहे थे. रविवार की शाम करीब सात बजे रामाशीष राम की पत्नी बबीता कुमारी से फोन पर बात हुई थी. इस दौरान उसने बताया था कि वह सोन नदी पुल पार कर डेहरी पहुंचने वाला है. इसके बाद परिजनों का उससे संपर्क नहीं हुआ. जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसके मोबाइल पर कॉल किया लेकिन वह स्विच ऑफ बता रहा था. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. आस-पड़ोस और रिश्तेदारों में खोजबीन के बाद भी रामाशीष राम का पता नहीं चल सका.

परिजनों ने थाने पर शिकायत दर्ज न करने का लगाया आरोप

परिजनों का आरोप है कि सोमवार को जब वे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने बारुण थाने गए तो उन्हें भगा दिया गया. वहां के पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह बारुण थाने का मामला नहीं है. ओबरा या तिलौथू जाकर रिपोर्ट दर्ज कराओ. इसके बाद परिजन वहां से चले गए. परिजनों का कहना है कि अगर बारुण थाने की पुलिस उस दिन रिपोर्ट दर्ज कर तत्परता से जांच करती तो शायद उसकी जान बच सकती थी. संभव है कि नदी में गिरने से उसकी मौत हुई हो. वैसे, यह हादसा है या हत्या, इस बारे में न तो परिजन और न ही पुलिस कुछ कह रही है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है. परिजनों का कहना है कि रामाशीष राम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

पत्नी भी है शिक्षक

परिजनों ने बताया कि मृतक रामाशीष राम तिलौथू प्रखंड के भरखोहा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे. उनकी पत्नी बबीता कुमारी भी सेवही मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. दोनों पति-पत्नी शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता फैलाते थे. भला उन्हें किसी से दुश्मनी क्यों होती? रामाशीष राम की मौत के बाद तीन बच्चों ने अपने पिता को खो दिया है. बेटा रोहित कुमार, रोशन कुमार और बेटी रेखा कुमारी तीनों ही पढ़ाई कर रहे हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है.

Also Read : Bihar Crime: आरा में बाइक सवार बदमाशों ने क्रिकेट खेल रहे ठेकेदार पुत्र को मारी गोली, घटना के बाद मचा हड़कंप

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

बारुण थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि सोन नदी पुल के नीचे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. यह स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा है या हत्या. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. हालांकि परिजनों की ओर से तिलौथू थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. हालांकि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में उन्होंने कहा कि मामला जो भी हो, जांच चल रही है.

Also Read :Gaya News: पुलिस वाहन पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 15 वर्षों से फरार चल रहा था नक्सली बिंदु यादव

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version