जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में हाइ-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कैंप का होगा आयोजन

मई महीने से जीडी गोयनका स्कूल में स्पोर्ट्स जर्नी अकैडमी की होगी शुरुआत : चेयरमैन

By PANCHDEV KUMAR | April 11, 2025 9:48 PM
an image

औरंगाबाद नगर.

आईएमसी स्पोर्ट्स जर्नी के तत्वावधान में 19 और 20 अप्रैल को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद में दो दिवसीय हाइ परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस कैंप में भाग लेने के लिए क्षेत्र के सभी छात्रों को आमंत्रित किया गया है. वैसे यह एक खास मौका है, जहां बच्चे अनुभवी कोच और खेल विशेषज्ञों से प्रशिक्षण लेकर अपनी खेल क्षमताओं को बेहतर बना सकते हैं. विद्यालय के चेयरमैन मुकेश कुमार ने बताया कि आइएमसी स्पोर्ट्स जर्नी एक ऐसा खेल और तकनीक से जुड़ा प्लेटफॉर्म है, जो बच्चों को मैदान पर ट्रेनिंग देने के साथ-साथ डिजिटल माध्यम से भी उन्हें आगे बढ़ने का मौका देता है. हमारा उद्देश्य है कि खेल और शिक्षा को एक साथ जोड़कर एक ऐसा माहौल तैयार किया जाये, जहां खिलाड़ी, कोच, माता-पिता और स्कूल मिलकर बच्चों का संपूर्ण विकास कर सकें. यह कैंप जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद के बेहतरीन सहयोग और समर्थन से संभव हो पाया है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके नेतृत्व में यह पहल एक नयी दिशा ले रही है. हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मई महीने से जीडी गोयनका स्कूल में स्पोर्ट्स जर्नी अकैडमी की शुरुआत की जा रही है. इसमें बच्चों के लिए एक सुव्यवस्थित स्कूल स्पोर्ट्स प्रोग्राम भी शामिल होगा. इस पहल का उददेश्य बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारना और खेल के स्तर को बेहतर बनाना है. इधर, आइएमसी स्पोर्ट्स जर्नी के निदेशक रोहित मल्होत्रा का मानना है कि वे बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें सही प्रशिक्षण, मुकाबलों में भाग लेने के अवसर और संपूर्ण विकास के साधन उपलब्ध कराना चाहते हैं. उनका सपना है कि हर बच्चे को खेल के क्षेत्र में आगे बढने का पूरा अवसर मिले, ताकि वह आत्मविश्वास और कौशल के साथ अपने सपनों को साकार कर सके.
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version