अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं कराएं उपलब्ध : डीएम

डीएम ने देव के महादलित टोलों में लगे विशेष विकास शिविर और बहुआरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण

By SUDHIR KUMAR SINGH | June 14, 2025 6:08 PM
an image

डीएम ने देव के महादलित टोलों में लगे विशेष विकास शिविर और बहुआरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण

देव प्रखंड की बेढ़नी पंचायत के महादलित टोला कुरहाबाद एवं बसडीहा पंचायत के महादलित टोला गुरगईया में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शिविर में पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही बहुआरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का जायजा लिया. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं जैसे चिकित्सा सेवाएं, दवाओं की उपलब्धता, महिला स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण की स्थिति, स्वच्छता एवं मरीजों के बैठने की व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की. डीएम ने निर्देश दिया कि केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित की जाएं और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाये. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से नियमित उपस्थिति बनाये रखने और सेवा भावना से कार्य करने की सलाह दी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनके अनुभव भी सुने और सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्रों को जनविश्वास का केंद्र बनाने की बात कही. इसके बाद जिलाधिकारी ने डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष विकास शिविर का निरीक्षण किया.

पोर्टल पर अपलोड कर आवेदनों का करें निबटारा

शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से उन्होंने आवेदनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. यह पाया गया कि अधिकांश आवेदन राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आधार नामांकन, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल जल योजना, नाली-गली योजना एवं आयुष्मान भारत योजना से संबंधित थे. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्राप्त आवेदनों को तत्काल पोर्टल पर अपलोड कर उनका निबटारा सुनिश्चित किया जाये, जिससे लाभार्थियों को त्वरित लाभ मिल सके. डीएम ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया और आवेदन करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सरकारी सेवाओं की सीधी एवं पारदर्शी पहुंच सुनिश्चित करना है.

एक सप्ताह में दूर होगी पेयजल की समस्या

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों के बीच आयुष्मान भारत कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड आदि का वितरण किया गया, जिससे लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का वास्तविक लाभ प्राप्त हुआ. कुरहाबाद में आयोजित शिविर के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि टोला में नल-जल योजना संचालित नहीं है, जिससे इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. जिलाधिकारी ने इस गंभीर समस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एक सप्ताह के भीतर नल-जल योजना प्रारंभ कर पेयजल संकट का समाधान करने का आश्वासन दिया. साथ ही ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि टोला से विद्यालय तक पक्का रास्ता उपलब्ध नहीं है, जिससे बच्चों एवं ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई होती है. इसपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए शीघ्र कार्रवाई कर रास्ता निर्माण कराने का भरोसा दिलाया. शिविर में विभिन्न विभागों की सक्रिय सहभागिता रही. दस्तावेज सत्यापन तथा सेवा वितरण की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं सुगमता के साथ संपन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version