शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है : एचएम

विद्यार्थियों व शिक्षकों ने गांवों में अभिभावकों को किया जागरूक

By PANCHDEV KUMAR | April 7, 2025 5:10 PM
an image

रफीगंज. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय उचौली के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने प्रवेशोत्सव अभियान चलाकर गांव में बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया. वहीं, अभिभावकों को पढ़ाई के महत्व के बारे में जानकारी दी. प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार केसरी ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. जब तक आपके बच्चे शिक्षित नहीं होंगे, तब तक उन्हें अपने अधिकार के बारे में जानकारी नहीं हो पायेगी. यही नहीं, शिक्षित होने के बाद ही अपने सपने को पूरा कर पायेंगे. इसलिए अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें, ताकि शिक्षित होकर अपने परिवार, गांव व देश का नाम रोशन कर सकें. प्रवेशोत्सव अभियान की शुरुआत कन्या मध्य विद्यालय परिसर से हुई, जो उचौली, अमीर बिगहा, विलासपुर गांव पहुंचे और पुनः कन्या मध्य विद्यालय में संपन्न हुई. इस अभियान में शिक्षक नंदकिशोर सिंह, मो साहिल, पूजा कुमारी, बबिता कुमारी, अंजली कुमारी, रिंकी कुमारी, खुशी कुमारी, मधु कुमारी, सोनी, श्रेया कुमारी, आनंद कुमार, मुन्ना कुमार, प्रदीप कुमार सहित कई छात्र -छात्रएं शामिल थे. ज्ञात हो कि इस अभियान के पीछे गांवों के बच्चों को सरकारी स्कूल से जोड़ना भी है. बहुत से बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते है. बहुत से बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में है, लेकिन वे निजी स्कूल में पढ़ाई करने जाते हैं. सरकारी लाभ पाने के चक्कर में सरकारी स्कूल में नामांकन कराते है. सरकार का दावा है कि सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो गयी है. ऐसे में बच्चों को सरकारी स्कूल तक पहुंचाने और उनके अभिभावकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version