Aurangabad News : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में औरंगाबाद में 19 अप्रैल को मतदान होना है. वोटिंग से दो दिन पहले बुधवार (17 अप्रैल) को चुनाव से जुड़ी टीमों ने औरंगाबाद से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा के चुनाव कार्यालय पर छापेमारी की. फ्लाइंग स्क्वायड और सर्विलांस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से नगर थाना क्षेत्र के फार्म स्थित मधुरम होटल के कार्यालय में यह कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक, 5 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 50 हजार रुपये नकद के साथ कुछ प्रचार सामग्री भी बरामद की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें