हसपुरा में राजद ने एडीजी कुंदन का जलाया पुतला

AURANGABAD NEWS.बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान के विरोध में हसपुरा शहर के बस स्टैंड के पास अमझर शरीफ मोड़ स्थित मुख्य सड़क पर राजद किसान प्रकोष्ठ ने एडीजी का पुतला दहन किया.

By SUJIT KUMAR | July 20, 2025 6:18 PM
an image

प्रतिनिधि, हसपुरा बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान के विरोध में हसपुरा शहर के बस स्टैंड के पास अमझर शरीफ मोड़ स्थित मुख्य सड़क पर राजद किसान प्रकोष्ठ ने एडीजी का पुतला दहन किया. इससे पहले नेताओं ने पुतला को मेहंदिया रोड में मुख्य सड़क पर घुमाया. इस दौरान एडीजी कुंदन को शीघ्र बर्खास्त करने सहित अन्य नारे लगाये गये. राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला महासचिव सह पूर्व प्रमुख लालबाबू सिंह यादव, कम्युनिस्ट नेता चंद्रशेखर सिंह ने एडीजी के इस बयान को बेहद शर्मनाक व इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि आज बिहार में आपराधिक घटनाएं चरम पर है. कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है. पुलिस का डर अब किसी को नहीं रह गया है. ऐसे में एडीजी कुंदन द्वारा मई व जून में हत्या ज्यादा होती है, जैसे बयान देना काफी निंदनीय है. इस तरह की बयानबाजी से पुलिस का मनोबल गिरता है. ऐसे एडीजी को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की अध्यक्षता राजद किसान प्रकोष्ठ के हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने की. मौके पर भोला कुरैशी, मुन्ना यादव, धीरज कुमार, राम विलास यादव, लोरिक यादव, गुड्डू कुमार, धर्मदेव सिंह, राहुल कुमार, लालू कुमार, परमतोष कुमार आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version