Road Accident: औरंगाबाद में भीषण हादसा, डंपर ने महिला को रौंदा

Road Accident: औरंगाबाद जिले के दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं गया रोड में अनियंत्रित डंपर ने एक महिला को रौंद दिया. इस घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार के दोपहर की है. मृतका की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के तिलकपुरा निवासी 59 वर्षीया शकुंतला देवी के रूप में हुई है.

By Radheshyam Kushwaha | April 29, 2025 3:14 PM
feature

Road Accident: औरंगाबाद में एक महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी है. महिला अपने पति सिद्धनाथ सिंह के साथ खरीदारी करने दाउदनगर बाजार आई थी. उसकी नतिनी का तिलक जाने वाला था, उसी की तैयारी के सिलसिले में दंपति खरीदारी करने दाउदनगर बाजार आ रहे थे. भखरुआं गया रोड में तेज व अनियंत्रित गति से गया रोड की ओर से आ रहे एक डंपर ने धक्का मार दिया. महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. महिला के पति भारतीय सेना से सेवानिवृत बताए जाते हैं. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद डंपर चालक डंपर छोड़कर भाग निकला. सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ गई.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद मतका के परिजनों की सूचना दी गई. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. ढाढ़स बंधाने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर के अपर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, बीडीओ मो जफर इमाम, सब इंस्पेक्टर मदन कुमार, पीएसआई अभिषेक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले डंपर को जब्त कर लिया गया है. सोनहथु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता अजय कुशवाहा एवं निर्भय पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात किया और उन्हें ढाढ़स बंधाया.

दाउदनगर से गोह, गया हसपुरा की ओर आवागमन करने वाले बस यात्री बस और ऑटो सड़क पर ही लगाए जाते हैं. इसके कारण यह मुख्य सड़क अपने चौड़ाई के अनुरूप खाली नहीं रह पाता. यही नहीं, बल्कि सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर बालू व धूलकण भी फैल गए हैं. पैदल व बाइक से चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ तक नहीं बचता. दूसरी ओर वाहनों की गति पर कोई अंकुश नहीं दिखता, जो दुर्घटना का कारण बनते दिख रहा है.

Also Read: Bihar में एक साथ 98 पुलिस पदाधिकारियों पर गिरी गाज! एसपी ने रोका वेतन

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version