बिहार: औरंगाबाद में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में महिला समेत तीन की मौत, दो जख्मी

Road accident in Aurangabad मनोज साव अपनी भाभी मीना देवी को लेकर अपने घर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में तमसी मोड पर दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई

By RajeshKumar Ojha | May 1, 2024 3:39 PM
an image

बिहार के औरंगाबाद के अंबा-नबीनगर मुख्य पथ पर कुटुंबा थाना क्षेत्र के तमसी मोड के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं नवजात शिशु समेत दो गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान नवीनगर प्रखंड अंतर्गत बरूना गांव निवासी अनुज साव की पत्नी मीना देवी, निकेश विश्वकर्मा एवं झरी बलथर गांव के टिंकू विश्वकर्मा के रूप में की गई है.

जानकारी के अनुसार निकेश विश्वकर्मा अपने भाई का साला टिंकू विश्वकर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर नवीनगर से अंबा की ओर जा रहा था. वही बरुणा गांव के ही मनोज साव अपनी भाभी मीना देवी को लेकर अपने घर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में तमसी मोड पर दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. मीना देवी अपनी गोद में नवजात शिशु को भी ली थी. जिसमें मीना देवी एवं निकेश विश्वकर्मा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

आसपास के लोग एवं पुलिस की मदद से टिंकू विश्वकर्मा एवं मनोज साव को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल को कुटुंबा पहुंचाया गया, जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इधर पता चला कि टिंकू विश्वकर्मा की मौत इलाज के लिए बनारस ले जाने के क्रम रास्ते में हो गई. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version