औरंगाबाद के पोस्ट ऑफिस में घुसे लुटेरे, पिस्तौल के दम पर लूट ले गए लाखों रुपए

Bihar News: औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के सिहाड़ी उप डाकघर में शुक्रवार दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने पिस्तौल के दम पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस जांच में जुटी है.

By Anshuman Parashar | February 21, 2025 3:06 PM
an image

Bihar News: औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र स्थित सिहाड़ी उप डाकघर में शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने पिस्तौल का भय दिखाकर कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया और डाकघर से लाखों रुपये लूट लिए. घटना दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है.

कैसे हुई लूट?

स्थानीय लोगों ने बताया कि छह की संख्या में लुटेरे पोस्ट ऑफिस पहुंचे. उनमें से पांच बदमाश ग्राहक बनकर अंदर घुसे, जबकि एक बाहर खड़ा होकर निगरानी करता रहा. अचानक बदमाशों ने हथियार निकालकर कर्मचारियों को धमकाया, जान से मारने की चेतावनी दी और सभी को एक कमरे में कैद कर दिया. इसके बाद डाकघर में लूटपाट की गई. हालांकि, अधिकृत रूप से लूटी गई राशि की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन सूत्रों के मुताबिक करीब 2.43 लाख रुपए की लूट की बात सामने आई है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर SDPO कुमार ऋषि राज, SI पवन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. लुटेरे किस दिशा से आए और कहां भागे, इस पर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस आसपास के इलाकों में CCTV फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़े: तेजस्वी के दावे पर ललन सिंह का तंज, कहा -‘सपनों में मुख्यमंत्री बन सकते हैं, हकीकत में नहीं’

लूटकांड से इलाके में दहशत

डाकघर में लूट की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन लूटपाट जैसी वारदात से वे चिंतित हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version